Understand Your Dog Body Language | आपका पालतू dog आपको क्या कहना चाहता है ? कैसे जाने !

 सबसे पहले दोस्तो आपका हमारे 4th Blog मैं स्वागत है 🙏 

आज मैं आपको - आपके पालतू dog से संबंधित कुछ ऐसी बातें बताऊँगा जिससे आप अपने dog को बेहतर तरीके से समझ पाओगे!

यह मेरा खुद का Genuine experience है 

🛑 1 - अगर आपका dog आपको घूर ( stare ) रहा हो तो उसका क्या मतलब होता है ?

यदि आपका dog आपको घूरता है तो इसका मतलब यह होता है कि वह आपका ध्यान उसकी और केंद्रित करवाना चाहता है अगर सीधे शब्दों मै कहूँ तो वह आपसे attention चाहता है कि आप उसको प्यार करो

🛑 2 -  अगर आप के dog के कान खड़े हो और उसकी पूछ ऊपर की और हो तो इसका क्या मतलब होता है ?

यदि आपके dog के कान और पूछ ऊपर की ओर हो इसका मतलब होता है कि वह काफी चौकना और सतर्क है 

इसका कारण यह भी हो सकता है कि कोई अनजान व्यक्ति आपके घर के आसपास गुमराह हो या फिर उसने कुछ गलत Smell कर लिया हो !

🛑 3 - अगर आपका dog फर्श से चिपक कर सो रहा हो तो इसका क्या मतलब होता है ? 


यदि आपका dog फर्श से चिपक कर सोता है तो इसका मतलब होता है कि वह बहुत आराम की नींद चाहता है इसके अलावा एक कारण यह भी हो सकता है कि उसको गर्मी लग रही हो !

 ✅ Fun fact - आपका प्यारा Shy अक्सर आराम के चलते ऐसा करता है उसको बिलकुल भी disturbance नहीं चाहिए 🤣

 🛑 4 - अगर आपका dog सिटी की तरह आवाज मैं धीरे धीरे sound दे रहा हो तो इसका क्या मतलब होता है ?


अगर आपका dog सिटी की तरह आवाज निकाल रहा हो तो इसका मतलब यह होता है कि वह बहुत ज़्यादा भूखा है और उसे कुछ खाने को चाहिये - gatuddi (shy) की भाषा मैं Kahu तो खाने को देयो!!! Re!!! 🤣

🛑  5 - अगर आपका dog आपकी तरफ देखते हुए दात            निकाल कर घूराने जैसी आवाज निकाल रहा हो तो इसका क्या मतलब होता है ?


अगर आपका dog आपकी तरफ देख कर दात निकाल कर गुर्रा रहा हो तो इसका मतलब होता है कि वह आपसे नाराज है उसकी नाराजगी का कारण आपको मुझसे बेहतर मालूम होना चाहिए क्योंकि उसको आपने नाराज किया है मैंने नहीं 🤣🤣🤣🤣

Warning - But यही सिम्बल अगर street dog दे तो आपको सिर्फ एक काम करना है  - चपपल उठाओ और इतना तेज दौड़ लगाओ की चीता भी सोचे की मुझसे तेज दौड़ने वाला ये कौन है 🤣 

अगर आपने ऐसा नहीं किया तो जैसा कुलदीप के साथ हुआ था भगवान ना करे आपके साथ हो 👇


🛑 6  - अगर आपका dog गहरी नींद मैं हो और हल्की हल्की आवाज निकाल रहा हो साथ ही साथ काप रहा हो तो इसका क्या मतलब होता है ?



यदि आपका dog ऐसा करता हो तो इसका मतलब यह होता है कि वह सपना देख रहा है  - अब यह सपना कुछ भी हो सकता है उसकी gf के बारे मैं 🤣😆 उसकी फॅमिली के बारे मैं या फिर कोई उससे सपने मैं खाना छिन रहा हो etc - Just Kidding 

🛑 7 - अगर आपका dog आपके पास लकड़ी, चपपल या कोई वस्तु लाता है तो इसका क्या मतलब होता है ?



यदि आपका dog कोई भी ऐसी वस्तु आपके पास लाता है तो आप उस पर गुस्सा ना करे क्योंकि वह ऐसा आपको खुश करने या आपके साथ खेलने के लिए करता है 

और अगर वह उस वस्तु को चबाता है तो यार आप उसके लिए Market से Chewing Sticks या Milk Bone लेकर आइए because उनके दात मैं खुजली होती है इसलिए वह ऐसा करते है

 🛑 8 - अगर आपका dog आपकी अनुपस्थिति मैं आपके बेड पर सोता है तो उसका क्या मतलब होता है ?


Dogs अपने Owner को बहुत प्यार करते है और जब वह Owner घर से दूर किसी कारण के चलते चला जाता है तो dogs अपने Owner को बहुत miss करते है और इसी के चलते dogs  अपने Owner के बेड पर सोते है 

तो दोस्तो ये कुछ Dogs की Body Language होती है जो हमको पता होनी चाहिए ! अगर हम हमारे pets को समझ कर पालेंगे तो हम उन पर कभी गुस्सा नहीं करेंगे ! और इससे वो भी हमसे कभी नाराज नहीं होंगे !

Note - Content From Google - यह जानकारी आपको गूगल पर भी मिल सकती है लेकिन जिस तरीके से आपको मैं बताऊंगा शुद्ध हिन्दी मैं Vase कोई नहीं बतायेगा 🤠

🙏 आशा करता हू आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा !

इसी तरह के Dogs से Related Blogs पढ़ने के लिये - sourshytips.in पर visit करते रहे - Search on Google - sourshytips.in 

✅ Website - www.sourshytips.in  

अगर आप हमारी YouTube Videos देखना चाहते हैं तो हमारे YouTube Channel "Sourshy" पर आपका स्वागत है 



धन्यवाद

Sourshy Family :)


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने Pregnant Dog को भूलकर भी ना दे यह 4 चीजें 😨 || Never Feed This Four Things To Your Pregnant Dog

How to Make Your Dog Fully Active | कुत्ते को फुर्तीला कैसे बनाए ?

दो बंदरों की रुला देने वाली कहानी 😭 | Sad Story of Two Baby Monkeys | SourShy