दो बंदरों की रुला देने वाली कहानी 😭 | Sad Story of Two Baby Monkeys | SourShy

 

 यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है 

ऊपर आपको जो 2 Monkeys दिख रहे है इनकी ये कहानी सिर्फ एक कहानी नहीं है इस कहानी मैं एक पूरी Family का दर्द छुपा हुआ है 

Dosto ऊपर दिख रहे Monkeys मैं एक Monkey का नाम bajju है और दूसरे का नाम simu - ये दोनों Monkey करनाल (हरियाणा) निवासी राहुल सिंगला के घर पर रहते थे !

👉 राहुल सिंगला एक Animal Rescuer है !

ये दोनों Monkey भी उनको रेस्क्यू करते समय ही मिले थे  राहुल सिंगला और उनकी family को धीरे धीरे bajju और simu से लगाव सा हो गया और Rahul Singla bajju aur simu को घर पर रखकर अपने परिवार के सदस्यों की तरह पालने लगे !

इनकी family मैं bajju और simu की ही तरह कई और अन्य जीव भी है जिनकी ये सेवा करते है

Bajju aur simmu से ये इतना प्यार करते थे जैसे वो दोनों इनके अपने बच्चे हो जैसे उनको बढ़िया बढ़िया फल खिलाना, सुबह दुध पिलाना, नहलाना etc

 जिंदगी Achi बीत रही थी ! bajju और simu भी राहुल               सिंगला और उनके परिवार को अपना मान चुके थे !

But एक दिन:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

मानो राहुल सिंगला और उनके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा Wild Life वाले इनके घर पर आ पहुंचे और Wild Life वालों ने राहुल सिंगला को बताया कि बंदर जंगली जीव है और Wild life मैं आते है आप इन्हें यू घर पर नही पाल सकते ! इस बात से राहुल और उनका परिवार पूरी तरह से अनजान था !

राहुल सिंगला को Wild Life वालों ने बन्दरों को जंगल मैं छोड़ने के लिए काफी pressurize किया , पूरे परिवार को जब ये बात पता चला सबका रो रोकर बुरा हाल हो गया !

यहां तक कि bajju और simu भी अपने परिवार से दूर नहीं जाना चाहते थे वे दोनों राहुल सिंगला से चिपक गए but जब राहुल उन्हें Monkey Cage मैं नहीं डाल पाए तो Wild Life वालों ने एक monkey पकड़ने वाली रोड़ और रस्सी की सहायता से जबरन दोनों को पकड़ कर cage मैं डाल दिया !

राहुल सिंगला की माँ रो रोकर bajju और simu को छोड़ने की गुहार लगाती रही but किसी ने उनकी नहीं सुनी ! फिर राहुल सिंगला ने Wild Life वालों कहा कि आप bajju aur simu को (जो 2 साल से भी कम उम्र के थे) ऐसे स्थान पर रखियेगा जहां इनकी देख-रख अच्छे से हो सके क्योंकि ये दोनों जंगल मैं Survive नहीं कर पायेंगे !

लेकिन Wild Life वालों ने bajju aur simu को वीरान से एक जंगल मैं छोड़ दिया और राहुल सिंगला और उनके परिवार के दबाव के चलते monkeys को जंगल मैं release करने की वीडियो दिखाई ! उसके बाद राहुल सिंगला अपने YouTube Channel पर भावुक होकर बोले कि उनको सुबह उठकर दुध पीना होता था 😢 वहां उनको कौन दुध फल खिलाएगा ( जंगल भी ऐसा जहां झाड़िदार पेड़ों के अलावा कुछ नहीं )

अगले दिन से ही राहुल सिंगला और उनके कुछ साथी bajju aur simmu की तलाश मैं लग गए और तलाश आज भी जारी है !

अब यह खबर social media मैं फैल चुकी है कई लोग Wild Life वालों की निंदा कर रहे है आपका इस बारे मैं क्या कहना है Comment मैं जरूर बताये !


✅ Important Note - जंगली जानवरों को घर पर पालना कानूनन अपराध है 


My opinion ❤ - जो नियम कायदे हमारे देश मैं बनाये गये है वह इसलिए बनाये गये है ताकि लोग गलत काम नहीं करे लेकिन यहां जो हुआ वह इंसानियत को शर्मिंदा करता है because कोई अपने आप को bajju और simu के स्थान पर रखकर भी तो सोचो राहुल सिंगला और उनके परिवार की तरह ही bajju और simu भी राहुल सिंगला और उनके परिवार को काफी प्यार करते थे और जब उनको अलग किया जा रहा था तो वह राहुल सिंगला को ऐसे पकड़ लिए थे कि मानो वह Keh रहे हो कि हमको अलग ना करो !

Credit - राहुल सिंगला YouTube Channel - 4 idiots india 

आशा करता हू आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा !

Blogs पढ़ने के लिये - हमारी Website sourshytips.in पर visit करते रहे - Search on Google - sourshytips.in 

✅ Website - www.sourshytips.in  


SourShy Family 

धन्यवाद 








टिप्पणियाँ

  1. Casino Bonus Codes - December 2021
    No deposit bonus 바카라 사이트 casino promotions. We recommend 2021 1xbet korean casino bonus codes and poormansguidetocasinogambling.com promos for new players. We also list sol.edu.kg new casino bonuses worrione.com for December 2021.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने Pregnant Dog को भूलकर भी ना दे यह 4 चीजें 😨 || Never Feed This Four Things To Your Pregnant Dog

How to Make Your Dog Fully Active | कुत्ते को फुर्तीला कैसे बनाए ?

Understand Your Dog Body Language | आपका पालतू dog आपको क्या कहना चाहता है ? कैसे जाने !