why dogs cry at night | कुत्ते रात मैं क्यूँ रोते है | What Does a Dog Howling Mean | SourShy

सबसे पहले Dosto आपका हमारे 3rd Blog मैं स्वागत है 🙏

Dosto मैं आपको यह fact बताने वाला हूँ - की रात मैं कुत्ते kyu रोते है - क्या उनको भूत दिखाई देते है ? या फिर उनके रोने की कुछ और वजह है ! 



दोस्तो सबसे पहले तो आपको मैं यह बताता हू की dogs क्या क्या करते है ?

1 - Dogs Howling 
2 - Dogs Barking 
3 - Dogs Crying 


👉 "विज्ञान के आधर पर" कुत्तों के रोने का कारण -

Dogs के Howling ( तेज sound ) करने का रियल कारण उनके द्वारा उनके दोस्तो तक मैसेज को पहुचाना होता है
 
यह मैसेज वह अपने एरिया के Dogs के साथ share करते है

Howl करके वो अपने साथियों तक यह संदेश भी देते है कि वो उस समय कहाँ पर है 

Dogs Howling कब - कब करते है 

✅ जब वह अकेले हो - Dogs को अकेले रहना बिलकुल भी पसंद नहीं है जब वह अकेले होते है तो वह अपने साथियों को ढूंढने के लिए या फिर यह बताने के लिए की वह कौन से एरिया मैं है Howling करते hai 

Dogs के जो साथी दूर होते है dogs उनके लिए Howling करते है 

✅ जब उनको कोई तकलीफ हो - यदि Dog को कोई तकलीफ होती है तो उस परिस्थिति मैं भी वह Howling करते hai 

✅ अपने एरिया के कुत्तों को संदेश पहुचाने के लिये 


👉 "धार्मिक मान्यताओं" के आधार पर 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुत्ते का रोना शुभ नहीं माना जाता है ऐसा कहा जाता है जब कुत्ते रात मैं रोते है तो कुछ अशुभ होता है 

✅ कुछ लोग का मानना यह भी है कि कुत्ते भूत प्रेत को देख सकते हैं और उनको पहले ही किसी बुरी नजर या बुरी घटना का आभास हो जाता है इस कारण के चलते वो रोते है 

✅ ऐसा भी कहा जाता है कि - किसी की मौत होने वाली हो उससे पूर्व कुत्ते रोने लगते है !


✅ ज्योतिषीयों का यह मानना है कि जब बुरी शक्तिया उनके आसपास होती है तब वह रोते है 


✅ ऐसा भी कहा जाता है कि - अगर कुता घर की दीवार के सहारे बैठकर रोता है तो उस घर पर कोई संकट आने वाला हो !

✅ साथ ही अगर आपके घर के पालतू dog की आँखों मैं आंसू हो और वह घर का खाना नहीं खा रहा हो तो कुछ संकट आने की निशानी समझा जाता है 


👉  "इंसानियत के आधार पर" 

 Dosto यह कोई fact नहीं है but मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि जब कोई कुता रोता है तो उसे इन अंधविश्वासों के चलते ignore ना करें !

✅ क्या पता वह भूख से रो रहा हो 

✅ क्या पता उसे कोई तकलीफ हो 

यह मेरा मानना है कि सबसे ऊपर इंसानियत होती है जब भी आपके आसपास कोई dog रो रहा हो तो उसकी मदद करे ! ना कि भूत प्रेत अंधविश्वास के चलते उन्हें Ingore करे 


Note - यह सारी बातें आपको गूगल पर भी मिल सकती है - But जिस तरीके से मैं आपको शुद्ध हिन्दी मैं बताऊंगा कोई और नहीं बतायेगा ! - Content From Google 


इसी प्रकार के Blogs को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट - 
sourshytips.in पर visit करते रहे ! 

official वेबसाइट - www.sourshytips.in 
 
आप हमारे YouTube Channel "sourshy" पर भी visit कर सकते है !



धन्यवाद 
Sourshy Family 






 













टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने Pregnant Dog को भूलकर भी ना दे यह 4 चीजें 😨 || Never Feed This Four Things To Your Pregnant Dog

How to Make Your Dog Fully Active | कुत्ते को फुर्तीला कैसे बनाए ?

दो बंदरों की रुला देने वाली कहानी 😭 | Sad Story of Two Baby Monkeys | SourShy

Understand Your Dog Body Language | आपका पालतू dog आपको क्या कहना चाहता है ? कैसे जाने !