Which fruits are dangerous for dogs - कौनसा फल आपको अपने कुत्ते को नहीं खिलाना चाहिये !

दोस्तो 🙏
सबसे पहले तो आपका हमारे 1st blog मैं स्वागत है !

आज मैं आपको बताऊंगा की आपको कौन कौन से फल अपने dog को नहीं ❌ खिलाना चाहिये !

इस लिस्ट मैं जो सबसे पहला नाम आता है वह है - 👇

1- लहसून और प्याज ❌

दोस्तो लहसून और प्याज आपके dog के लिए बिलकुल भी सही नहीं है उनको किसी भी प्रकार का मसाले वाला भोजन नहीं कराना चाहिए 

2 - चॉकलेट ❌- यह dog के लिए जहर से कम नहीं है क्योंकि dogs चॉकलेट को नहीं पचा पाते ! प्लीज अपने dog से चॉकलेट की हमेशा दूर ही रखे !


3 - अंगूर और किशमिश  ❌

4 - avacado

5 - नमक युक्त चीज ❌ - नमक से dogs मैं खुजली की समस्या हो जाती है 

6 - सेब ❌- सेब की अधिक मात्रा भी dogs के लिए सही नहीं है ! 

7 - चेरी

8 - कॉफी

अब आपको ये तो पता चल गया होगा कि ये आपको अपने dog को नहीं देना है अब आपको वो फल बताता हू जो आप अपने dog को बिना चिंता के खिला सकते हो !


😇 Safe foods for dogs  - आप अपने dog को ये खिला सकते हो बिना चिंता के !

🟥 लेकिन एक बात याद रखना मेरी हर चीज limit मैं ही सही होती है
चाहे वो achi ही क्यूँ ना हो - सबसे बढ़िया तो यह रहेगा कि आप अपने dog को diet बदल बदल कर दीजियेगा ! 

1 - गाजर ✅- आपने हमारी YouTube वीडियो मैं तो देखा ही होगा कि मेरे dog "shy" को गाजर कितनी पसंद है 

2 - चावल

3 - दही

4 - छाछ

5 - मछली ✅ - वैसे एक बात बताऊ मैं अपने dog gatuddi को Non Veg नहीं खिलाता सिवाय अंडे को छोड़कर !

6 - चिकन

7 - पीनट बटर  ✅ - मैंने तो आज तक gatuddi को यह नहीं खिलाया 

8  - beans

9 - उबाल वाली सब्जियां ✅ - कद्दू  

10 - आम ✅

11 - केला ✅

12 - dog food ✅ - यह तो आजकल जरूरी ही समझो!!

gatuddi ( shy ) की diet - सुबह dog फूड - दिन मैं दही चावल - नाइट् स्पेशल हर दिन कुछ नया बदल बदल कर ! 


तो मैं आशा करता हू आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी  इसी तरह के और भी जानकारी हेतु - sourshytips.in पर visit करते रहे !

या फिर YouTube चैनल के description के द्वारा भी आप हमारे blogs पढ़ सकते हो  - शुद्ध हिन्दी और अपनेपन मैं - जो मेरा dog पालने का experience है - उस आधार पर !

अगर आप हमारे चैनल की वीडियो देखना चाहते हो तो - sourshy YouTube चैनल पर visit कर सकते हो !  



धन्यवाद Sourshy Family 














टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने Pregnant Dog को भूलकर भी ना दे यह 4 चीजें 😨 || Never Feed This Four Things To Your Pregnant Dog

How to Make Your Dog Fully Active | कुत्ते को फुर्तीला कैसे बनाए ?

दो बंदरों की रुला देने वाली कहानी 😭 | Sad Story of Two Baby Monkeys | SourShy

Understand Your Dog Body Language | आपका पालतू dog आपको क्या कहना चाहता है ? कैसे जाने !