अपने Pregnant Dog को भूलकर भी ना दे यह 4 चीजें 😨 || Never Feed This Four Things To Your Pregnant Dog

 Hello Friends ❤

आपका हमारे इस Blog मैं स्वागत है 🙏

आज मैं आपको यह बात बताऊँगा की आपको आपके Pregnant Dog को भूलकर भी ये 4 चीज नहीं देना है ।



कुछ चीजें ऐसी होती है जो हमारे Dogs के लिए अच्छी होती है लेकिन वही चीजें अगर हम Pregnant Dog को उसके Pregnancy Time पर देते है तो वह उनके लिए नुकसानदायक हो सकती है !

1. पपीता 



वैसे तो पपीता इंसान और Dog दोनों के लिए अच्छा माना जाता है! पपीता हमारे पाचन को बेहतर रखता है साथ ही साथ पपीते में विटामिन की भरपूर मात्रा पाई जाती है लेकिन अगर पपीता कच्चा 
( अधपका ) हो तो आप अपने Pregnant Dog को बिल्कुल भी ना दे क्योंकि कच्चे पपीते मैं दूध ( Latex ) होता है और यदि इस पपीते को Pregnant Dog खा ले तो उसका Utrus ( उदर )  सिकुड़ जाता है जिसके चलते Puppies Maturity से पहले ही बाहर आ जाते है जिससे उनकी Life को खतरा और Pregnant Dog का स्वास्थय प्रभावित होता है।
यही कारण है कि Pregnant Dog को कच्चा पपीता नही खिलाना चाहिये।

2. कद्दू 





Dog की Pregnancy के समय कद्दू भी कुछ पपीते की तरह ही कार्य करता है इससे भी Puppies समय से पहले ही बाहर आ जाते है ( Before The Right Time of Birth ) और उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए Pregnancy के समय आप भूलकर भी अपने Dog को कद्दू ना दे ।

3. अंडे 



अड़े सभी Dogs के मनपसंद होते है । 
मेरे प्यारे Gatudii ( My Dog ) को भी अंडे बहुत पसंद है हालांकि कुछ लोग अपने Dogs को कच्चे अंडे ही खिला देते है जो कि बिलकुल सही नहीं है क्योंकि कच्चे अंडों में "Selmoniya" नाम का Bacteria होता है जो Dog के पेट मैं जाकर Food Poisoning कर सकता है इसलिए हमेशा अपने Dog को उबले हुए अंडे ही खिलाए ।

4. Dog Food 


अपने Pregnant Dog को Dog Food कुछ इस प्रकार दे :-

जैसे आप उसे सुबह एक Time भरपेट खाना देते हो उसके स्थान पर आपको आपके Pregnant Dog को टुकड़ों मैं खाना देना है एक साथ Heavy Diet नहीं देनी ।
जैसे - सुबह के भरपेट खाने को 2-3 भागों मैं बाटकर दे !

अब आप सोच रहे होंगे कि कुछ खाने को ही नहीं दे क्या ? 😂

तो मैं आपको बता दूँ मैंने कच्चे पपीते ( अधपका ) ,कद्दू , कच्चे अंडे देने के लिए मना किया है और बात रही Dog Food की तो आप उन्हें छोटे-छोटे अंतराल पर दे ।

इस Blog मैं मैंने आपको बताया कि आप अपने "Pregnant Dog" की कैसे देखभाल कर सकते हो इन कुछ चीजों को ध्यान मैं रखते हुए ।

आशा करता हू आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा !

Blogs पढ़ने के लिये - 

हमारी Website sourshytips.in पर visit करते रहे - Search on Google - sourshytips.in 

✅ Website - www.sourshytips.in  


SourShy Family 

धन्यवाद 

My YouTube Channel ❤ Watch Our Videos :)





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How to Make Your Dog Fully Active | कुत्ते को फुर्तीला कैसे बनाए ?

दो बंदरों की रुला देने वाली कहानी 😭 | Sad Story of Two Baby Monkeys | SourShy

Understand Your Dog Body Language | आपका पालतू dog आपको क्या कहना चाहता है ? कैसे जाने !