Hey friends my name is sourabh and I write blogs on dogs. I have a labrador dog so i share all tips about dogs such as food, care, training and much more with my genuine experience.
अपने Pregnant Dog को भूलकर भी ना दे यह 4 चीजें 😨 || Never Feed This Four Things To Your Pregnant Dog
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
-
Hello Friends ❤
आपका हमारे इस Blog मैं स्वागत है 🙏
आज मैं आपको यह बात बताऊँगा की आपको आपके Pregnant Dog को भूलकर भी ये 4 चीज नहीं देना है ।
कुछ चीजें ऐसी होती है जो हमारे Dogs के लिए अच्छी होती है लेकिन वही चीजें अगर हम Pregnant Dog को उसके Pregnancy Time पर देते है तो वह उनके लिए नुकसानदायक हो सकती है !
1. पपीता
वैसे तो पपीता इंसान और Dog दोनों के लिए अच्छा माना जाता है! पपीता हमारे पाचन को बेहतर रखता है साथ ही साथ पपीते में विटामिन की भरपूर मात्रा पाई जाती है लेकिन अगर पपीता कच्चा
( अधपका ) हो तो आप अपने Pregnant Dog को बिल्कुल भी ना दे क्योंकि कच्चे पपीते मैं दूध ( Latex ) होता है और यदि इस पपीते को Pregnant Dog खा ले तो उसका Utrus ( उदर ) सिकुड़ जाता है जिसके चलते Puppies Maturity से पहले ही बाहर आ जाते है जिससे उनकी Life को खतरा और Pregnant Dog का स्वास्थय प्रभावित होता है।
यही कारण है कि Pregnant Dog को कच्चा पपीता नही खिलाना चाहिये।
2. कद्दू
Dog की Pregnancy के समय कद्दू भी कुछ पपीते की तरह ही कार्य करता है इससे भी Puppies समय से पहले ही बाहर आ जाते है ( Before The Right Time of Birth ) और उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए Pregnancy के समय आप भूलकर भी अपने Dog को कद्दू ना दे ।
3. अंडे
अड़े सभी Dogs के मनपसंद होते है ।
मेरे प्यारे Gatudii ( My Dog ) को भी अंडे बहुत पसंद है हालांकि कुछ लोग अपने Dogs को कच्चे अंडे ही खिला देते है जो कि बिलकुल सही नहीं है क्योंकि कच्चे अंडों में "Selmoniya" नाम का Bacteria होता है जो Dog के पेट मैं जाकर Food Poisoning कर सकता है इसलिए हमेशा अपने Dog को उबले हुए अंडे ही खिलाए ।
4. Dog Food
अपने Pregnant Dog को Dog Food कुछ इस प्रकार दे :-
जैसे आप उसे सुबह एक Time भरपेट खाना देते हो उसके स्थान पर आपको आपके Pregnant Dog को टुकड़ों मैं खाना देना है एक साथ Heavy Diet नहीं देनी ।
जैसे - सुबह के भरपेट खाने को 2-3 भागों मैं बाटकर दे !
अब आप सोच रहे होंगे कि कुछ खाने को ही नहीं दे क्या ? 😂
तो मैं आपको बता दूँ मैंने कच्चे पपीते ( अधपका ) ,कद्दू , कच्चे अंडे देने के लिए मना किया है और बात रही Dog Food की तो आप उन्हें छोटे-छोटे अंतराल पर दे ।
इस Blog मैं मैंने आपको बताया कि आप अपने "Pregnant Dog" की कैसे देखभाल कर सकते हो इन कुछ चीजों को ध्यान मैं रखते हुए ।
आशा करता हू आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा !
Blogs पढ़ने के लिये -
हमारी Website sourshytips.in पर visit करते रहे - Search on Google - sourshytips.in
Harrah's Philadelphia casino, renamed in a $300M deal - Dr Casino and racino in 전라북도 출장마사지 Philadelphia, New Jersey, is 성남 출장마사지 looking to add 경산 출장안마 a little something extra to the 통영 출장샵 Philadelphia casino floor 고양 출장안마 with the addition of a new
नमस्कार दोस्तो 🙏 सबसे पहले तो आपका हमारे 5th Blog मैं स्वागत है आज मैं आपको यह बताऊँगा की आप अपने dog को किस तरह से active बना सकते हो - active बनाने से मेरा मतलब है - लोमड़ी की तरह फुर्तीला 😂 बनाना ! अगर आप हमारे YouTube Subscriber है तो आपको तो यह पता ही होगा कि मेरे घर मैं कितनी फुर्तीली लोमड़ी है ! और अगर आप Search के द्वारा हम तक पहुचे हो तो फिर तो आप के Mazze ही Mazze क्योंकि आपको मेरी घर की लोमड़ी देखने का सौभाग्य प्राप्त होने वाला है ! 😛 मेरे labrador dog का नाम - Shy है लेकिन हम प्यार से उसे लोमड़ी, gatuddi, ब्रेडकट, छूनछून भी बुलाते है ! 🤪 हमारी लोमड़ी की फुर्ती देखने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हो फिर मैं आपको बताता हू की आप अपने आलसी dog को कैसे इतना active बना सकते हो ! 🤠 आपने आमतौर पर देखा होगा की ज़्यादातर labrador dog सोते रहते है सीधी भाषा मैं कहूँ तो थोड़े आलसी होते हैं But हमारा dog बिलकुल भी आलसी नहीं है वो तो लोमड़ी की तरह फुर्तीला है ! अगर आप भी आपके dog को shy की तरह active बनाना चाहते हो तो इस तरह बना सकते हो ! 👇 ✅ 1 - अगर आप...
यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है ऊपर आपको जो 2 Monkeys दिख रहे है इनकी ये कहानी सिर्फ एक कहानी नहीं है इस कहानी मैं एक पूरी Family का दर्द छुपा हुआ है Dosto ऊपर दिख रहे Monkeys मैं एक Monkey का नाम bajju है और दूसरे का नाम simu - ये दोनों Monkey करनाल (हरियाणा) निवासी राहुल सिंगला के घर पर रहते थे ! 👉 राहुल सिंगला एक Animal Rescuer है ! ये दोनों Monkey भी उनको रेस्क्यू करते समय ही मिले थे राहुल सिंगला और उनकी family को धीरे धीरे bajju और simu से लगाव सा हो गया और Rahul Singla bajju aur simu को घर पर रखकर अपने परिवार के सदस्यों की तरह पालने लगे ! इनकी family मैं bajju और simu की ही तरह कई और अन्य जीव भी है जिनकी ये सेवा करते है Bajju aur simmu से ये इतना प्यार करते थे जैसे वो दोनों इनके अपने बच्चे हो जैसे उनको बढ़िया बढ़िया फल खिलाना, सुबह दुध पिलाना, नहलाना etc जिंदगी Achi बीत रही थी ! bajju और simu भी राहुल सिंगला और उनके परिवार को अपना मान चुके थे ! But एक दिन::::::::::::::::::::::::::::::::::...
सबसे पहले दोस्तो आपका हमारे 4th Blog मैं स्वागत है 🙏 आज मैं आपको - आपके पालतू dog से संबंधित कुछ ऐसी बातें बताऊँगा जिससे आप अपने dog को बेहतर तरीके से समझ पाओगे! यह मेरा खुद का Genuine experience है 🛑 1 - अगर आपका dog आपको घूर ( stare ) रहा हो तो उसका क्या मतलब होता है ? यदि आपका dog आपको घूरता है तो इसका मतलब यह होता है कि वह आपका ध्यान उसकी और केंद्रित करवाना चाहता है अगर सीधे शब्दों मै कहूँ तो वह आपसे attention चाहता है कि आप उसको प्यार करो 🛑 2 - अगर आप के dog के कान खड़े हो और उसकी पूछ ऊपर की और हो तो इसका क्या मतलब होता है ? यदि आपके dog के कान और पूछ ऊपर की ओर हो इसका मतलब होता है कि वह काफी चौकना और सतर्क है इसका कारण यह भी हो सकता है कि कोई अनजान व्यक्ति आपके घर के आसपास गुमराह हो या फिर उसने कुछ गलत Smell कर लिया हो ! 🛑 3 - अगर आपका dog फर्श से चिपक कर सो रहा हो तो इसका क्या मतलब होता है ? यदि आपका dog फर्श से चिपक कर सोता है तो इसका मतलब होता है कि वह बहुत आराम की नींद चाहता है इसके अलावा एक कारण यह भी हो सकता है कि उसको गर्मी लग रही हो...
Harrah's Philadelphia casino, renamed in a $300M deal - Dr
जवाब देंहटाएंCasino and racino in 전라북도 출장마사지 Philadelphia, New Jersey, is 성남 출장마사지 looking to add 경산 출장안마 a little something extra to the 통영 출장샵 Philadelphia casino floor 고양 출장안마 with the addition of a new