एक Dog अपने मालिक को आधी रात को क्यूँ घूरता था ? || Why Dog Staring His Owner At Midnight || Emotional Dog Story || SourShy

 


यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है 

एक Owner जो अपने काम के सिलसिले मैं अपने परिवार से दूर रहता था उसके पास परिवार का कोई सदस्य ना होने के कारण वह काफी अकेला महसूस करता था - जिसके चलते उसने सोचा कि क्यूँ ना एक dog को adopt कर लिया जाये !

और अगले ही दिन वह pet shop निकल पड़ा ! जब वह Pet Shop पहुचा ! तो उसने देखा वहां कई सारे dog थे । वह समझ नहीं पा रहा था कि वह किस dog को अपने साथ ले जाये !

फिर उसकी नजर एक ऐसे dog पर पडी जो उसकी तरफ बड़े प्यार से देख रहा था Owner ने भी उसकी तरफ देखा और decide किया कि मैं इस dog को अपने साथ ले चलता हू ।

Owner उसे घर ले आया । अब Owner रोज उस dog के साथ खेलता, बढ़िया खाना खिलाता, प्यार करता ।

इस प्रकार दिन बीतने लगे और dog भी अपने Owner से प्यार करने लगा 

Owner ने उसके लिए एक अलग सोने का स्थान बनवाया ताकि Owner और dog दोनों अपने अपने comfort zone मैं सो सके!

But एक रात !!

अचानक से Owner की नींद टूट गई और उसने जैसे ही अपने dog की तरफ देखा वह एक पल के लिए डर गया उसने देखा कि उसका dog उसे विचित्र तरीके से घूर रहा था !! 

Owner ने इस बात को ज्यादा ध्यान नहीं दिया और सो गया लेकिन कहीं ना कहीं ये बात उसके दिमाग मैं घर कर गई थी उसने अगली रात जागने का फैसला किया और dog पर नजर रखने का सोचा ।

अगले दिन Owner ने रात में रज़ाई के भीतर से चुपचाप dog को देखा लेकिन dog का वहीं रवैया रहा । Dog पूरी रात Owner को घूरता रहा - जब Owner ने यह देखा तो बुरी तरह डर गया ।

अगले दिन Owner उसी Pet shop पहुच गया जहां से उसने उसको adopt किया था और इस बारे मैं shop keeper को बताया

But:::: 

Shop keeper ने जो बात Owner को बताई वह बात सुनकर Owner की आंखे भर आयी ।

Shop keeper ने बताया की आपसे पहले इस dog को एक लड़की ने adopt किया था वह इसे बहुत अच्छा रखती थीं But उसे काम के सिलसिले मैं विदेश जाना पड़ा और वह इसे अपने साथ नहीं ले जा सकती थी तो वह इसे हमारे पास chodh गई ।

इसके बाद इस dog को एक bhaiya ने adopt किया वह भैया इसके साथ खेलता इसे अच्छा खाना खिलाता इसे हर खुशी देता जिंदगी Achi बीत रही थी But एक दिन उसे allergy हो गई जब वह डॉक्टर के पास गया तो उसे पता चला कि उसे dog allergy है वह भी अपनी मजबूरी के चलते dog को हमारे पास वापस छोड़ गया !

इस dog को अपने पहले वाले दोनों owners से लगाव हो गया था लेकिन वह इसे हमारे पास (dog शेल्टर में ) छोड़ गए जब इसकी सुबह आँख खुली तो इसने अपने आपको यहां पाया ।

फिर आपने इसे adopt किया तो यह रात भर इसलिए नहीं सोता था क्योंकि इसे लगता होगा कि इसके दूसरे owners की तरह आप भी इसे वापस dog शेल्टर मैं छोड़ आओगे ( जब वह सोया हुआ होगा)

जब यह बात उस New Owner को पता चली उसकी आँखें नम हो गई और तब से उसने उस comfort zone को (जहां से उसका dog उसे घूरता था) हटा दिया और बहुत प्यार से अपने पास बेड पर सुलाने लगा ।

🔶️ सीख - इस बात से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि animals कोई खिलौना नहीं है कि जब चाहा ले आए और जब चाहा छोड़ आए उनमे भी feelings होती है ।

अगर आपको यह कहानी achi लगी तो Comment Main जरूर बताये !

आशा करता हू आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा !

Blogs पढ़ने के लिये - 

हमारी Website sourshytips.in पर visit करते रहे - Search on Google - sourshytips.in 

✅ Website - www.sourshytips.in  


SourShy Family 

धन्यवाद 











टिप्पणियाँ

  1. Haan yeh kahani Maine padhi hui hai aur moral bilkul sahi hai. Ajkal log itne bedil ho gaye hain ki dog paalte hain aur nahi kar paate to kisi ko de dete hain. Meri society me dog giveaway ki service bhi hai un dogs ki shakal dekhke itna dukh hua na 😔

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने Pregnant Dog को भूलकर भी ना दे यह 4 चीजें 😨 || Never Feed This Four Things To Your Pregnant Dog

How to Make Your Dog Fully Active | कुत्ते को फुर्तीला कैसे बनाए ?

दो बंदरों की रुला देने वाली कहानी 😭 | Sad Story of Two Baby Monkeys | SourShy

Understand Your Dog Body Language | आपका पालतू dog आपको क्या कहना चाहता है ? कैसे जाने !